श्रीगंगानगर से राकेश मितवा।

भाजपा ने 155 पंचायत समिति सदस्यों और 31 जिला परिषद सदस्यों की सूची की जारी

श्रीगंगानगर में  पंचायत राज चुनाव के नामांकन के आज अंतिम दिन श्रीगंगानगर भाजपा ने जिले की जिला परिषद की सभी 31 सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं। जिला मीडिया प्रभारी श्रीचंद चौधरी ने बताया की पंचायत समितियों की कुल 169 सीटों में से 155 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची भी चुनाव अधिकारी को सौंपी गई । भाजपा कार्यकर्ताओं में चुनाव के प्रति भारी उत्साह था और इसीलिए हर एक सीट पर 3 से अधिक उम्मीदवारों ने टिकट के लिए आवेदन किया था । इन सभी आवेदनों पर पंचायत राज चुनावों के  जिला प्रभारी किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रंणवा और जिलाध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने जिले के समस्त पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर गम्भीर विचार विमर्श और मंत्रणा के बाद आज सुबह 10:00 बजे तक सभी पंचायत समितियों और जिला परिषद सदस्यों के नाम फाइनल कर लिए थे परंतु रणनीतिक रूप से लिस्ट जारी नहीं करके भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट सीधे रीटर्निंग अधिकारी को ही सौंपी गई । 

 14 सीटों पर रणनीतिक रूप से भाजपा ने नहीं उतारे अपने अधिकृत उम्मीदवार 

पंचायत समितियों की मात्र 14 सीटों पर रणनीति के तहत भाजपा ने अपने अधिकृत उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इन सीटों पर भाजपा किन उम्मीदवारों का समर्थन  करेगी इसका फैसला कल शाम तक ले लिया जाएगा।  इससे पहले निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचकर पंचायत चुनाव के जिला प्रभारी हरिराम रणंवा और जिला अध्यक्ष आत्माराम तरड़ ने अधिकृत उम्मीदवारों की लिस्ट उन्हें सौंपी ।  इस अवसर पर जिला सह प्रभारी आईदानसिंह भाटी, श्रीगंगानगर प्रभारी अभिषेक मटोरिया व अमर सिंह पुनियाँ तथा जिला महामंत्री व पंचायत चुनाव के जिला संयोजक प्रदीप धेरड़  एडवोकेट उपस्थित रहे।