झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड जिले की जिला स्पेशल पुलिस टीम व डग थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर डग थाना क्षेत्र के दुधालिया इलाके में नाकेबंदी के दौरान बाइक सवार दो अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा मे अवैध हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किए है। झालावाड के जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसपी मोनिका सेन ने बताया कि जिलेभर में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। इसी कड़ी में जिले की विशेष पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश से हथियार तस्कर भारी मात्रा में अवैध हथियार लेकर राजस्थान में सप्लाई करने आ रहे हैं। इस पर जिला स्पेशल टीम ने डग थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के दुधालिया इलाके में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो अन्तर्राज्यीय हथियार तस्करों को धर दबोचा जिनके कब्जे से पुलिस ने 8 देशी कट्टे,4 पिस्टल समेत 28 जिंदा कारतूस बरामद किए है ।इस पर पुलिस ने मध्यप्रदेश के धार जिले के मसानिया निवासी दो हथियार तस्करों शिवराम व श्रीराम को गिरफ्तार कर लिया,अब पुलिस गिरफ्तार हथियार तस्करों से गहन पूछताछ में जुटी है, जिसमें उनके पूरे नेटवर्क के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं पुलिस इनसे राजस्थान में ये हथियारों का जखीरा कहां पर सप्लाई करने जा रहे थे इसके बारे में भी गहन पूछताछ कर रही है।
0 टिप्पणियाँ