बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बाड़मेर में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने हिंदू और हिंदुत्व के राहुल गांधी के बयान पर कहा कि फिरोज खान की संतान अब हमें यह सिखाएगा कि हिंदुत्व क्या होता है? हिंदुत्व की असली परिभाषा सर्वे भवंतु सुखिनः होती है जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं। मोदी सरकार बिना धर्म, जाति के भेदभाव के हर व्यक्ति को शौचालय से लेकर अन्य योजनाओं का फायदा दे रहे हैं। क्या फिरोज खान की संतान अब हमें यह सिखाएगा कि हिंदुत्व क्या होता है। चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 3 सालों में राजस्थान के किसान से लेकर आम आदमी पूरी तरीके से त्रस्त हैं। सरकार ने जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए। यहां तक की भर्ती परीक्षाओं में आए दिन कांग्रेस के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। हाल ही में ग्राम सेवक भर्ती परीक्षा के दौरान भी एनएसयूआई के महासचिव गिरफ्तार हुए हैं। यह इस बात को दर्शाता है कि लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में कांग्रेस के नेता अपने लोगों की नैया पार कराने में लगे हैं।यह युवाओं के साथ विश्वासघात है। बाड़मेर में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था को लेकर चतुर्वेदी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से 3 दिन के मैं अखबार देख रहा हूं। आरटीआई कार्यकर्ता के साथ मारपीट हो या गैंगरेप की बेटी आत्महत्या कर लेती है। ये हालत सिर्फ बाड़मेर के ही नहीं, पूरे राजस्थान के हैं।
0 टिप्पणियाँ