बांसवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट
बांसवाड़ा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र के रोला गांव में बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। थानाधिकारी अंसार अहमद ने बताय कि रोला गांव में हकरू और उसके भाई में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से वारकर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले के बाद कुछ ही देर में युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसलिए उसने बुधवार को परिजन व पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को शव को सुरक्षित रखवा दिया था।थाना अधिकारी ने बताया कि बागीदौरा डीएसपी रामगोपाल वर्मा के साथ ही कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है। घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई फरार है। उसकी तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।