कोटा से हंसपाल यादव।
कोटा जिले के चेचट क्षेत्र में रविवार को दुखद घटना की खबर सामने आई है। यहां एक मां पांच मासूम बेटियों को लेकर कुएं में कूद गई। मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना के बाद सभी की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। कुएं में से मां और पांचों बेटियों के शव एक-एक कर बाहर निकाले। घटना प्रदेश के कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र के काल्याखेड़ी गांव की है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। हर कोई इस दुखांतिका पर शोक व्यक्त कर रहा है।

गृह क्लेश बताई जा रही है वजह।
कोटा जिला ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने बताया कि पति से झगड़ा और गृह क्लेश घटना का प्राथमिक तौर पर प्रमुख कारण माना जा रहा है। मां अपनी पांच बेटियों को शनिवार रात व रविवार तड़के कुएं में जाकर कूदी । वहीं इसके बाद पानी में डूब जाने से सभी की मौत हुई है। कोटा जिला ग्रामीण क्षेत्र थाना प्रशासन इस घटना की तफ्तीश कर रहा है। आखिर एक मॉ ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

मां और बेटियों की हुई पहचान , 
पुलिस हर एंगल को खंगाल रही
जानकारी के मुताबिक मां और बेटियों की पहचान हो चुकी है। मृतक मां बादाम बाई पत्नी शिवलाल उम्र 45 साल जाती बंजारा निवासी काल्याखेड़ी गांव, जिला कोटा हैं। बादाम बाई की 14 साल की बेटी सावित्री, 7 साल की अंजली, 5 साल की काजल, 3 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम बेटी रचना हैं। सभी के शव पुलिस ने कुएं से बाहर निकाले हैं। साथ ही इनका पोस्टमार्टम करवाया जा रहा हैं। चेचट थाना पुलिस मृतका बादाम बाई बंजारा के पति शिवलाल से पूछताछ कर रही हैं। इस घटना में मृतका बादाम बाई बंजारा की दो बेटियां गायत्री और पूनम जिंदा बची है जो घटना के वक्त घर से बाहर थी। पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी है।