कोटा ब्यूरो रिपोर्ट।
कोटा जिले में पंचायती राज चुनाव के तहत 5 पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हो रहे हैं। नामांकन का आज अंतिम दिन है। अभी तक कांग्रेस और भाजपा की ओर से अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विधायकों के जरिए कांग्रेस सिंबल का वितरण कर रही है। साथ ही विधानसभा चुनाव में जो प्रत्याशी रहे हैं, वे भी टिकट बांट रहे हैं।
इस दौरान संगठन की अवहेलना का भी आरोप लग रहा है। इसी बीच कोटा देहात से कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरोज मीना ने इस्तीफा दे दिया है। सरोज मीना का कहना है कि पीपल्दा के विधायक रामनारायण मीना ने अपनी मनमर्जी चलाई है। जबकि पीसीसी को तय करना चाहिए था और संगठन के जरिए टिकट बांटने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को टिकट दिया गया है, जिन्होंने कांग्रेस के लिए कभी काम नहीं किया है। संगठन के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं की अवहेलना हुई है। ऐसे में जब कांग्रेस चुनाव हार जाएगी तब हार का ठीकरा उनके माथे फूटेगा क्योंकि वे जिलाध्यक्ष हैं।
0 टिप्पणियाँ