जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

इन दिनों जयपुर से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में जयपुर की एक सेक्स सीडी की चर्चा है।  बताया जा रहा है इस सीडी में कांग्रेस के एक दिग्गज नेता के साथ नियुक्त एक ओएसडी अंतरंग स्थिति में दिखाई पड़ रहे हैं। ये ओएसडी महोदय इन नेताजी के साथ पिछले 15 सालों से जुड़े हैं। सीडी बाहर आने में नेताजी के एक समर्थक कांग्रेसी विधायक का रोल  बताया जा रहा है।  सूत्र बतातें हैं कि इस सेक्स सीडी का सम्बन्ध जयपुर के झोटवाड़ा-विद्याधर नगर स्थित एक एनजीओ से है।  जिन जिन लोगों की पहुँच इस विस्फोटक सीडी तक है वे अपने अपने कारणों से इसे सामने नहीं ला रहे हैं।  शायद कांग्रेस की राजनीति में पिछले सीडी कांड से सहमे हुए हैं ये सभी।  बहरहाल फिलहाल यह सीडी सीमित लोगों तक ही पहुंची है और अभी दफ़न है।  पर कहते हैं ना राजनीति में मुर्दे जलाए नहीं जाते सिर्फ दफ़न किए जाते हैं ताकि वक़्त आने पर इन्हें बाहर निकाला जा सके। तब तक शांति।