जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
बाल अधिकारिता मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि जयपुर सहित प्रदेश में बालश्रम तथा बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के साथ ही बाल अधिकारिता से जुड़ें विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं को गति प्रदान की जाएं। इसके साथ ही बाल कल्याण की योजनओं एवं कार्यक्रमों का सघन स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया। श्रीमती भूपेश ने शासन सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बाल अधिकारिता विभाग द्वारा जिलों में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय बाल देखरेख संस्थानों की स्थितियों पर भी चर्चा कर उनके सुदृढ़ीकरण पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जिला स्तरीय अधिकारियों के माध्यम से बाल देखरेख संस्थानों के नियमित एवं औचक निरीक्षण तथा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के निर्देश भी दिये।बाल अधिकारिता मंत्री द्वारा सरकार की बजट घोषणाओं एवं जन-घोषणाओं की क्रियान्विति की भी समीक्षा की गई । विभागीय बजट घोषणाओं की पालना में गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना एवं समेकित बाल पुनर्वास केन्द्र के समयबद्ध संचालन को सुनिश्चित करने के उन्होंने निर्देश दिये। बाल अधिकारिता मंत्री को अधिकारियों ने अवगत कराया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विभाग द्वारा 06 जन-घोषणाओं को पूरा किया जा चुका है। मंत्री भूपेश द्वारा बाल संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों के संबंध में सघन जन-जागरूकता पैदा करने तथा ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर गठित बाल संरक्षण समितियों कार्यशील करने के निर्देश दिये गये। विभागीय योजनाओं यथा वात्सल्य योजना, गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर योजना एवं समर्थ योजना हेतु योग्य बालक/बालिकाओं को चिन्हित कर अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिये गये। मंत्री भूपेश को शासन सचिव,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. समित शर्मा तथा बाल अधिकारिता आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव श्रीमती अनुप्रेरणा सिंह कुंतल ने बाल अधिकारिता विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही गतिविधियों एवं योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव द्वारा अनाथ एवं उपेक्षित बच्चों के लिये संचालित बाल देखरेख संस्थानों, दत्तक ग्रहण कार्यक्रम, वात्सल्य योजना, गोराधाय ग्रुप फोस्टर केयर योेजना एवं समर्थ योजना की क्रियान्विति के संबंध में प्रस्तुतिकरण देकर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में बाल अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त निदेशक रीना शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ