करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली जिले मे राजस्व विभाग मे अधिकारी एवं कार्मिकों द्वारा राजस्व विभाग मे पदीय दायित्वों का श्रेष्ठता से निर्वहन करने पर जिला स्तर पर 4, उपखंड स्तर पर 12 एवं तहसील स्तर पर 18 कार्मिकों का अति. जिला कलक्टर परसराम मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अति. जिला कलक्टर ने जिला स्तर पर टोडाभीम तहसील के राजस्व लेखागार तेजराम मीना, विधि विभाग के वरिष्ठ सहायक सौरभ शर्मा, राजस्व विभाग के वरिष्ठ सहायक मनरूप जाटव एवं सहायक कर्मचारी सुनील जाटव को सम्मानित किया गया।इसी प्रकार उपखंड एवं तहसील स्तर पर महेश चंद शर्मा, वीरसिंह, सैयद अजीम अहमद, वीरेन्द्र गुर्जर, सचिन गुर्जर, हनुमान शर्मा, मंत्रालय सेवा के कार्मिकों को भू निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, महेन्द्र कुमार गुप्ता, उदयराज मीना, विजयराज मीना, नरूद्दीन खान, मुकेश शर्मा, भाग्यमल कोली, दिनेश चंद व लक्ष्मीनारायण शर्मा को पटवारी राहुल डांगुर, महेन्द्र कुमार मीना, सतीश चंद मीना, श्याम सुदंर जांगिड, अवधेश मीना, हरिकेश मीना, वीरेन्द्र चौधरी, रामसहाय कुश्वाह, हरमेन्द्र को व सहायक कर्मचारी दामोदर माली, इरफान खान, नहन्याराम माली, रमेश चंद शर्मा, भोरया वैरवा व प्रभु लाल सैनी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ