झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड जिले में आज शनिश्चरी अमावस्या के पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिनभर जिले के झालरापाटन स्थित शनि नवग्रह मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शनिदेव की प्रतिमा पर तिल व तेल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं मांगी तो वही दर्शन करने के बाद मंदिर के बाहर अपने पुराने जूते चप्पल भी छोड़ गए, जिसके कारण मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं के जूते चप्पलों का ढेर पड़ा नजर आया। मान्यता है कि शनि देव के दर्शन के बाद अपने पुराने जूते चप्पल छोड़ने से परेशानियां भी साथ छोड़ देती है, तो वहीं झालरापाटन की पवित्र चंद्रभागा नदी में भी दिनभर स्नान ध्यान का सिलसिला जारी रहा, इस दौरान लोगों ने चंद्रमौलेश्वर मंदिर पर भी दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना की ।