अवनीश पाराशर।
करौली - धौलपुर सांसद डा. मनोज राजोरिया ने शीतकालीन संसद सत्र के दौरान शुक्रवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान सेना भर्तीयों में अधिकतम आयु सीमा में कम से कम 02 वर्ष की छूट देने का विषय उठाया।
सांसद राजोरिया ने बताया कि उन्होनें उन नौजवानों की मांग जो कि राष्ट्रभक्ति देषसेवा का जज्बा दिल में रखते हुए सेना में भर्ती होना चाहते हैं, की मांग को सदन के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा।उन्होनें बताया कि वर्ष 2020 से ही कोरोना (कोविड-19) जैसी महामारी के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों ने सम्पूर्ण मानव जाति को ही संकट में डाला है। इन परिस्थितियों के कारण ही गत् 02 वर्षों में सेना में भर्तीयाँ नियमित नहीं हो पायी हैं, जिससे इसकी तैयारी कर रहे युवाओं में निराषाभाव है। कई युवा इस अवधि में भर्ती नहीं निकलने के कारण उनकी आयु सीमा अधिकतम आयु सीमा को पार कर गयी है। अतः मैनें भारत सरकार से अनुरोध किया है कि कृपया सेना भर्तीयों में अधिकतम आयु सीमा में कम से कम 02 वर्ष की छूट प्रदान करते हुए इन नौजवानों को राहत देने की कृपा करे।
0 टिप्पणियाँ