सवाई माधोपुर हेमेंद्र शर्मा।
राजस्थान प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण विभाग एंव सवाई माधोपुर के जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सवाई माधोपुर पहुंचे । जहाँ उन्होंने रणथंभौर रोड स्थित होटल अनंत पैलेस में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एंव कार्यक्रताओं की बैठक लेकर जयपुर में आयोजिय होने वाली काँग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसियों के रैली में शामिल होने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसियों से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2023 व लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभी से सभी कांग्रेसिजन तैयारियां शुरू कर दे।उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा को हर हाल में पटकनी देनी है। जिसके लिए काँग्रेस के सभी कार्यक्रता एक साथ होकर अभी से तैयारियों में जुट जाएं। मीडिया से रूबरू होते हुए जिला प्रभारी मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार ईडी ,सीबीआई और इनकम टैक्स का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा संविधान की ताकत की कम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर देश और प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। आगामी चुनावों में काँग्रेस भाजपा को मात देगी और सरकार बनायेगी।