भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भरतपुर जिले के बयाना कस्बे में गुरुवार को एक अनूठी शादी देखने को मिली। इस शादी में दूल्हा सात समंदर पार अमेरिका से अपनी दुल्हन लेने के लिए बयाना पहुंचा। अमेरिकी दूल्हा कैलेब अपने सात परिजनों के साथ आया और करिश्मा से शादी रचाई। कैलेब ने हिंदू रितिरिवाज के साथ बयाना की करिश्मा के साथ सात फेरे लिए। आपको बता दें, कि बयाना निवासी करिश्मा बंसल अमेरिका में नासा इंस्टिट्यूट में साइंटिस्ट हैं। इसी दौरान करिश्मा का अमेरिका निवासी नेशनल लैब में साइंटिस्ट कैलेब से दिल मिल गया। दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई। दोनों परिवारों की सहमति से 2 दिसंबर 2021 को दोनों की शादी हो गई। जानकारी के अनुसार अमेरिकी नागरिक कैलेब परिवार के सात लोगों के साथ शादी करने बयाना पहुंचा। गुरुवार को बयाना कस्बे के एक मैरिज हॉल में दोनों की शादी हुई।  यहां पर पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कैलेब और करिश्मा की शादी की रस्में पूरी की गईं। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलते ही मेडिकल टीम मैरिज हॉल पहुंची और सभी अमेरिकी लोगों की स्क्रीनिंग की गई। शुक्रवार को सभी की कोरोना जांच के लिए सैंपलिंग की जाएगी।बताया जा रहा है कि यह सभी अमेरिकी लोग बीते 8 दिन से बयाना कस्बे में हैं। वहीं बयाना एसडीएम विनीता स्वामी का कहना है कि अमेरिका से शादी करने आए लोगों की उनके पास कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।