जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट गुरुवार को दिल्ली जा रहे थे। तभी दिल्ली जाते समय नवलपुरा मोड़ के पास उन्हें सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति पड़ा दिखा। ऐसे में सचिन पायलट ने अपने काफिले को रुकने को बोला। साथ मौजूद विधायक इंद्राज गुर्जर के साथ उन्होंने पहले दुर्घटना में घायल राजू बंजारा को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल लेकर गए।
घायल को अस्पताल पहुंचाने के बाद सचिन पायलट सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हुए। दरअसल राजस्थान में हर साल सड़क दुर्घटना में करीब हजारो लोग अपनी जान गवां देते हैं। यही कारण है कि सरकार की ओर से भी यह निर्णय लिया गया है कि जो व्यक्ति घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उससे कोई पूछताछ नहीं होगी बल्कि इनाम भी दिया जाएगा। इन निर्णयों के बावजूद लोगों में जागरूकता कम दिख रही है। लेकिन जब कोई जनप्रतिनिधि और खास तौर पर वह भी सचिन पायलट जैसे लोकप्रिय नेता ऐसा काम करते हैं, तो यह लोगों में नई प्रेरणा जगाता है। लोगों में इसे लेकर काफी चर्चा भी रही।
0 टिप्पणियाँ