करौली से अवनीश पाराशर।
करौली जिले मे चार दिन पहले फायरिंग कर आमजन मे दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों में से पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस अन्य दो आरोपियो को पकडने के प्रयास मे लगी हुई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को पकड लिया जायेगा। करौली डीएसपी मनराज मीणा ने बताया कि 30 नवंबर की देर रात को करौली शहर की एक पान की दुकान पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपियों में से एक आरोपी विजय सिंह को करौली पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है डीएसपी का कहना है कि अन्य दो आरोपी मेजर गुर्जर, हेमसिंह गुर्जर अभी फरार है उनको शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी ने बताया कि शहर में लगे सीसीटीवी कैमरा और अपराध जगत से जुड़े आरोपियों से जांच पड़ताल के बाद इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और भी घटना के संबंध में खुलासा होने की संभावना है। आपको बता दें कि 30 नवंबर की देर रात को करौली शहर के कलेक्ट्रेट सर्किल के पास एक पान की दुकान पर 40 रूपये के सामान के लेनदेन को लेकर आरोपियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने का प्रयास किया था। लेकिन घटना की सूचना के तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए थे। वारदात के दूसरे दिन करौली जिले के सर्व समाज के लोगों और व्यापारियों ने एसपी मृदुल कच्छावा को ज्ञापन सौपकर शहर मे आये दिन हो रही घटना को लेकर रोष जताया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया और शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।