जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।कां
ग्रेस की ओर से आयोजित होने वाली महंगाई रैली का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली की बजाय अब जयपुर में होगा। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति नहीं दी है। अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली महारैली को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिफ्ट कर दिया है। रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे। महंगाई हटाओ रैली में देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर पहुंचेंगे। ऐसे में रैली करवाने के लिए भी कांग्रेस पार्टी को जयपुर में बड़े स्थान की आवश्यकता होगी। इसलिए अभी जगह का चयन नही हुआ है। हालांकि रैली के जयपुर के विद्याधर नगर, मानसरोवर या फिर चोमू में आयोजित की संभावना है। लेकिन रैली में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 1 लाख कांग्रेस कार्यकर्ता जयपुर आ सकते हैं। ऐसे में रैली के लिए कांग्रेस पार्टी को बड़े स्थान की आवश्यकता होगी। महारैली को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।
0 टिप्पणियाँ