भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।
भीलवाड़ा जिले में अवैध हथियारों की सप्लाई और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाश हनुमान धाकड़ को आखिरकार पुलिस की स्पेशल टीम ने जोधपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस मोस्ट वांटेड बदमाश हनुमान धाकड़ की पिछले दो महीनों से तलाश कर रही थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही शातिर बार-बार अपना ठिकाना बदल लेता था।भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को पुलिस को सूचना मिली फायरिंग और हथियार सप्लाई में वांछित बदमाश हनुमान धाकड़ जोधपुर के कमला नेहरू अस्पताल के पीछे छिपा है। सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत जोधपुर पहुंचकर दबिश दी और आरोपी हनुमान धाकड़ को पकड़कर डांगियावासल थाने ले गई। जिसके बाद जोधपुर से भीलवाड़ा लाया गया। शातिर आरोपी ने शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में 3 अक्टूबर को दिनदहाड़े फायरिंग की थी। आरोपी ने काछोला थाना क्षेत्र के धामनिया गांव के खाखला व्यापारी की गला रेत कर हत्या कर देने के बाद फायरिंग कर भागे बदमाशों को अवैध हथियार उपलब्ध करवाया था। तब से यह फरार चल रहा था। कई थानों में इसके खिलाफ मामले दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ