करौली ब्यूरो रिपोर्ट।
करौली पुलिस ने शुक्रवार को एक चोरी का खुलासा करते हुए राज्य स्तरीय शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ करौली चित्तौड़गढ़,दौसा सवाईमाधोपुर मे दर्जनों मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है। और भी कई मामले खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जिले में सूने मकानों में होने वाली चोरी एवं अन्य चोरी की वारदातों पर पूर्ण रूपेण अंकुश लगाने एवं उनके खुलासे कर उक्त गिरोह के सरगना सहित गैंग के सदस्यों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी श्रीमहावीरजी धर्मसिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए राज्य स्तरीय शातिर नकबजन पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना पुत्र रामा उर्फ रामलखन निवासी भोंटवाडा थाना श्रीमहावीरजी को गिरफ्तार कर सूने मकानों में हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवादी मनोज कुमार जैन निवासी नौरंगाबाद थाना श्रीमहावीरजी ने दिनांक 21.11.2021 को रात्रि के समय अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसकर कमरो तथा आलमारियों के ताले तोडकर सोने चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के, बर्तन तथा 1,50,000 नगद रूपये चोरी कर ले जाने का प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसके बाद यह कारवाई की गई है।

शातिर चोर के खिलाफ 1 दर्जन मामले दर्ज।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा जिला करौली में हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, नादौती, गुढाचन्द्रजी, अन्य कस्बो में एवं अन्य जिलों जैसे दौसा, सवाई माधोपुर, चित्तोडगढ में चोरी की वारदात करना स्वीकार किया गया है। आरोपी पिन्टू उर्फ जितेन्द्र मीना अपनी गैंग के भगवानसिंह माली निवासी रानौली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पहले तो सूने मकानों की रैकी करता था जिस मकान का ताला लगा हुआ मिल जाता था उस मकान को तारगेट कर रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम दे देता था। शातिर नकबजन से कडाई से पूछताछ जारी है जिससे अन्य वारदातों के खुलासा होने की पूर्ण सम्भावना है। शातिर नकबजन पिन्टू मीना के विरूद्व एक दर्जन प्रकरण पंजीबद्व है।