राजस्थान में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच तीसरी लहर का खतरा तेज हो गया है। इस बीच स्कूलों को एक बार फिर बंद करने की चर्चा है। मुख्यमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस में आज जनप्रतिनिधियों ने स्कूल बंद करने का मुद्दा उठाया। संभावना जताई जा रही है कि 3 जनवरी 2022 से एक बार फिर स्कूलें बंद हो सकते हैं। फिलहाल स्कूलों में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक ली।इसमें जनप्रतिनिधियों ने कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए स्कूल बंद करने की मांग उठाई। जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर शील धाबाई ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में मांग की कि बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्कूलों को फिर से बंद करना जरूरी है। उनकी इस मांग का खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस ने भी समर्थन किया।उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को कम करने के लिए स्कूल बंद करना जरूरी है। स्कूल बंद करने से लोग कोविड संबंधी नियमों की पालना भी गंभीरता से करते हैं। उनका कहना है कि एक बार के लिए स्कूल-कॉलेज बंद होने चाहिए। भले ही सात दिन के लिए बंद किए जाएं। अब जल्द ही गृह विभाग और शिक्षा विभाग स्कूल बंद करने को लेकर आदेश जारी कर सकता है। बैठक में एयरपोर्ट पर सैम्पलिंग बढ़ाने की भी मांग उठी। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि वे भी पिछले दिनों बाहर गए थे। इस दौरान एयरपोर्ट पर किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं की गई। जबकि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा रहता है। इसके बाद एयरपोर्ट पर जांच बढ़ाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए हैं। बैठक में धार्मिक स्थल बंद करने को लेकर भी जनप्रतिनिधि ने बात रखी इतने मे खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि को शादी विवाह में नहीं जाने को लेकर पाबंद करना चाहिए। धार्मिक स्थल बंद करने को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ