सवाईमाधोपुर हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में मशहूर फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ तथा अभिनेता विक़्क़ी कौशल की शादि की तैयारियों को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जाने लगा है। होटल के बाहर बड़ी तादाद में शामियाने लगाए जा रहे हैं । इसके अलावा मुंबई से खास तौर पर कुछ टेंट भी मंगवाए गए हैं। जिन्हें होटल के भीतर लगाया जाएगा। होटल के बाहर मुख्य रास्ते पर वीआईपी मूवमेंट के चलते बेरीगेटिंग व्यवस्था को भी अंजाम दिया गया है। कैटरीना कैफ तथा विक़्क़ी कौशल की शादी के समारोह 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच होटल में आयोजित होंगे। होटल में जहां कैटरीना विक़्क़ी कौशल के संग फेरे लेगी ।वहां एक विशेष रुप से शादी मंडप तैयार किया गया है ।जिसे संपूर्ण रजवाड़े स्टाइल में सजाया गया है । चारों तरफ से शीशे में बंद मंडप बेहद आकर्षक रूप से तैयार किया गया है। इसके अलावा विक़्क़ी कौशल सिक्स सेंस होटल में राजा मानसिंह सुईट में रहेंगे तथा कैटरीना राजकुमारी सुईट में रहेंगी ।शादी समारोह के दौरान कुल 120 मेहमान शामिल होंगे ।जिन्हें सीक्रेट कोड दिए गए हैं। सीक्रेट कोड बताने पर ही मेहमानों की शादी समारोह में एंट्री होगी। मेहमान किसी भी सूरत में कोई फोटो वीडियो नहीं ले सकेंगे ।कैटरीना की शादी का संपूर्ण शूट इंटरनेशनल फोटोग्राफर मारियो टेस्टीनो करेंगे ।बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी अंजाम दिया गया है। निजी बाउंसर के अलावा समारोह को और अधिक सुरक्षित रखने के लिए पुलिस भी तैनात होगी। चौथ का बरवाड़ा कस्बे में पंचायत तथा बरवाड़ा पुलिस द्वारा भी व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जा सकेगा। पार्किंग बेरी कटिंग सफाई व्यवस्था का जिम्मा पंचायत के भरोसे रहेगा तो वही वीआईपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था बरवाड़ा पुलिस के जिम्मे में रहेगी। शादी में आने वाले मेहमान रणथंभौर नेशनल पार्क का तथा चंबल घड़ियाल अभयारण्य का भ्रमण भी करेंगे ।इनके लिए भी विशेष व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है ।कैटरीना कैफ की टीम ने होटल में मोर्चा संभाल लिया है ।वही सिक्स सेंस होटल के पुराने मैनेजमेंट को होटल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। अब समूचा मैनेजमेंट कैटरीना तथा विकी कौशल की टीम ही संभालेगी। इवेंट मैनेजमेंट टीम की देखरेख में ही समूचा शादी समारोह आयोजित होगा। होटल में यह शादी शाही अंदाज में होगी तथा पूरी तरह से गोपनीय होगी।