जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान की राजधानी जयपुर में ओमिक्रान की आहट हुई है। इससे चिकित्सका विभाग मे हडकंप मच गया है। दरअसल कुछ दिन पूर्व एक परिवार के रिश्तेदार दक्षिण अफ्रीका से जयपुर आए थे। इसके बाद जांच में उस परिवार के 5 सदस्य  कोरोना पॉजिटिव मिले। ओमिक्रान वायरस की आशंका के चलते पांचों के सैम्पल को जिनोम सींक्वेस के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की लैब में भेजे गये है फिलहाल अभी रिपोर्ट का इंतजार है। जयपुर सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए आदर्श नगर क्षेत्र में 5 लोग एक परिवार के पॉजिटिव आने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग करने पर मालूम चला कि उनके रिलेटिव साउथ अफ्रीका 25 तारीख को भारत आए हैं। चिकित्सा टीम द्वारा उनके घर सैंपलिंग की गई। सैंपलिंग के अंदर शाम को रिपोर्ट के अंदर चारों पॉजिटिव पाए गए क्योंकि वह साउथ अफ्रीका से आए हैं। इसलिए भारत सरकार प्रोटोकॉल के तहत हमने उनको रात को ही घर से हटा के आर यू एच एस के अंदर आइसोलेट कर दिए हैं उनकी जो टेस्ट रिपोर्ट है उनके पॉजिटिव सैंपल को अस्पताल में जिनोन सीक्वेंस भेज दिया है जीनों सिक्वेंस रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। किस तरह का उनमें वैरीअंट मिलता है उसको लेकर हम थोड़े सतर्क है हमारी टीम में जगह जगह सेंपलिंग कर रही है। जितने भी उनके कांटेक्ट है सभी जगह सेंपलिंग कर रही है हम कोशिश कर रहे हैं नया संक्रमण भारत में या राजस्थान में प्रवेश नहीं करें जो अफ्रिका से चारों लोग आए हैं। पति पत्नी और बच्चे वह चारों लोगी पॉजिटिव पाए गए हैं उन चारों को आइसोलेट किया गया है उन्होंने उनकी जिनोन सीक्वेंस रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि कौन सा वेरिएंट है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।