झालावाड़ हरिमोहन चोडॉवत।
झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र के नारायण खेड़ा गांव में शार्ट सर्किट के कारण एक मकान में आग लग गई। आगजनी के दौरान सिलेंडर से गैस लीकेज हो रही थी ऐसे में आग ने भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते घर में रखे कीमती सामान व नगदी मवेशी वह एक बालक भी झुलस गया। आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
नारायण खेड़ा गांव निवासी पीड़ित राजाराम कुशवाहा ने बताया कि परिजन आगे के कमरे में बैठे हुए थे। उनका पुत्र प्रहलाद बाथरूम में था। अंदर किचन के समीप कहीं शॉर्ट सर्किट हो गया और चिंगारी से सिलेंडर से लीक हो रही गैस ने आग पकड़ ली जिसने देखते ही देखते भयवह रूप ले लिया। बालक प्रहलाद बाथरूम से बाहर निकल कर भागा तो झुलस गया। उसके चिल्लाने पर परिजन दौड़े ओर उसे सुरक्षित स्थान पर लाये। उधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिए, घर के अंदर खड़ी मारुति वेन, बाईक कुलर पेटी सहित घरेलू सामान,अनाज,कपड़े व पेटी में रखे करीब एक लाख नकदी जल कर खाक हो गए।
आगजनी से बरामदे में बंधी भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई। आग की खबर लगते ही ग्रामीण सहित सरपंच गोरधन सिंह सोलंकी मोके पर पहुचे और पुलिस को सुचना दी। इस दौरान आग इतनी भड़क गई कि लपटे दूर से ही दिखाई दे रही थी। पड़ोसियों ने पानी की मोटरे चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। उसी दौरान पुलिस व दमकल भी मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का लाखों रुपए का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ चुका था। झुलसे बालक को भी उपचार के लिए भर्ती कराया।
0 टिप्पणियाँ