सवाईमाधोपुर से हेमेन्द्र शर्मा।
सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में मशहूर बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ तथा अभिनेता विक्की कौशल का शादी समारोह आयोजित होगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियों को अंजाम दिया गया है। यह शादी पूरी तरह से शाही ठाठ बाठ के अनुसार होगी। शाही शादी के लिए खास तौर से बरवाड़ा दुर्ग के रूप में सिक्स सेंस होटल को चुना गया है। सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सिक्स सेंस होटल में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ तथा अभिनेता विक़्क़ी कौशल की शादी होगी। जिस होटल में शादी होगी यह होटल पहले पूर्णतया दुर्ग के रूप में था । जिसे अब प्राचीनता तथा आधुनिकता के संगम के साथ हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। बरवाड़ा दुर्ग की स्थापना 1451 के आसपास की गई थी । 
जिसको चौहान वंश के शासक भीम सिंह ने बनवाया था । उसी दौरान चौथ माता मंदिर की भी स्थापना की गई थी। इस होटल का परकोटा लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल का है। जिसमें 5 बुर्ज बने हुए हैं। हनुमान बुर्ज ,भीम बुर्ज, नल बुर्ज, पीर  बुर्ज तथा शिकार बुर्ज के नाम से यह विख्यात है ।खास बात यह है कि इस किले में पानी को लेकर कोई संसाधन नहीं था। लेकिन होटल में तब्दील कर देने के बाद एक बोरिंग करवा कर पानी की व्यवस्था जुटाई गई है। अन्यथा प्राचीन शासनकाल में टांके बनाकर पानी एकत्रित किया जाता था। इस किले के अंदर तीन द्वार थे। लेकिन होटल में तब्दील कर दिए जाने के पश्चात अब केवल दो द्वार रखे गए हैं। इधर होटल में पांच सुईट बनाए गए हैं। शादी समारोह के दौरान इनमें से 2 सुईट काम में लिए जा सकेंगे। जिनमें राजकुमारी सुईट तथा सवाई मानसिंह सुईट शामिल है। इस होटल के भीतर दो मैदान भी हैं जिनमें खुले तौर पर खाने की व्यवस्था की जा सकेगी तथा एक खुले स्थान पर बारात निकासी की व्यवस्था की जा सकेगी ।

इवेंट कम्पनी तय कर रही है पूरा कार्यक्रम।
संपूर्ण कार्यक्रम इवेंट कंपनी के अनुसार तय किया जा रहा है। मुंबई की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शादी समारोह का कार्य देख रही है। मुंबई से ही ड्रेस डिजाइनर द्वारा विक़्क़ी कौशल तथा कैटरीना कैफ के आउट फिट तैयार किए गए हैं। जिन्हें वे अलग-अलग शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान पहनेंगे । चारों ओर कांच से सुसज्जित मंडप में कैटरीना कैफ विक़्क़ी कौशल के संग फेरे लेगी। मंडप में कांच की नक्काशी कुछ इस कदर की गई है कि एक ही व्यक्ति की शक्ल इस मंडप में बैठने के पश्चात लाखों की तादाद में चारों ओर नजर आती है। मंडप को ठेठ रजवाड़ी स्टाइल में सजाया गया है। इसके अलावा होटल के भीतर भी संपूर्ण रजवाड़ी टच नजर आता है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह शादी समारोह आयोजित होगा । शादी समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को सीक्रेट कोड दिए गए हैं । ऐसे में पता नहीं लग सकेगा कि होटल के किस कमरे में कौन सा मेहमान है। मोबाइल फोन पर कड़ा प्रतिबंध रखा गया है । इंटरनेशनल फोटोग्राफर इस संपूर्ण शादी को शूट करेंगे। निजी बाउंसर तथा पुलिस के जवान सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे हैं। 7 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच यह शादी समारोह आयोजित होगा। शादी समारोह की व्यवस्थाओं के लिए जयपुर से 100 बाउंसर भी होटल पहुंच चुके हैं। शाही ठाठ बाट के साथ यह शादी पूरी तरह से गोपनीय भी रहेगी।