जोधपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन के जोधपुर में दस्तक देने को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। युवक ने अपने स्टेटस पर लगाया कि जोधपुर में ओमिक्रोन वायरस ने दस्तक दे दी है। इस पर वह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और आम जनता में बीच भय का माहौल बनने लगा। जिसके बाद बासना थाना पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जोधपुर एम्स अस्पताल में कार्यरत ऑफिस बाय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा था कि जोधपुर में ओमीक्रोन वायरस के मरीज आ गए हैं। जिसके बाद पुलिस ने टीम का गठन करते हुए जांच की। इस मामले में पुलिस ने एम्स अस्पताल में कार्यरत ऑफिस बॉय सुनील को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ संक्रमण अधिनियम अध्यादेश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ