सवाईमाधोपुर हेमेंद्र शर्मा।
सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार द्वारा गुरूवार को जिला रणथंभौर रोड स्थित गणेश धाम पर रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया। वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 71 लाख की लागत से रणथंभौर नेशनल पार्क के प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य करवाया जाएगा । जिसका आज सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार द्वारा गणेश धाम पर शिलान्यास किया गया है। इस दौरान वन विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य मार्ग पर बना प्रवेश द्वार कुछ सालों पहले गिर गया था। जिसके बाद मुख्य मार्ग पर कोई अब नया प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।जिसका आज विधायक दानिश अबरार द्वारा शिलान्यास किया गया है।