जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा हैं कि अमित शाह घमंड में है। शाह केवल गजेंद्र सिंह को प्रिय मानते हैं,बाक़ी नेताओं को नहीं मानते है। आज भाजपा की बैठक में प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया का तो सम्बोधन तक नहीं कराया गया। प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया तो मजदूरी कर रहे हैं। डोटासरा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर शाह एक शब्द भी नहीं बोले। महंगाई से आम आदमी का जीना दूधर हो गया है।गहलोत सरकार ने पेट्रोल डीजल से वैट घटाया है और जनता को राहत दी है। जबकेि मोदी सरकार तो गहलोत सरकार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही हैं। भाजपा सिर्फ मंदिर मस्जिद पर राजनीति करती है। महंगाई से आम आदमी का जीना दूधर हो गया। डोटासरा ने कहा कि 12 दिसंबर को कांग्रेस जयपुर में महंगाई हटाओ रैली कर रही है। रैली सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में होगी।
भाजपा नेता केवल वादे और जुमले करते है। राहुल गांधी निडर नेता है। डोटासरा ने कहा कि रैली की तैयारियों को लेकर प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में पहुंच गए है और वे विधायकों और अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे है। प्रभारी मंत्री लगातार दो दिन बैठकें करके दौरे भी करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को महंगाई हटाओ रैली में लाया जा सके। शनिवार को सीएम अशोक गहलोत और डोटासरा ने सीएमआर में रैली को लेकर एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ बैठकें की थी। इन बैठकों में गहलोत ने सभी को भीड लाने के टारगेट दिए थे।
0 टिप्पणियाँ