जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री और अलवर के तिजारा से पूर्व कांग्रेस विधायक इमामुद्दीन अहमद उर्फ दुर्रू मियां के कथित वायरल ऑडियो पर सियासत गरमा गई है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मामले में कांग्रेस पर तुष्टीकरण करने का आरोप लगाया है। पूनिया ने यह तक कह दिया कि इस ऑडियो से कांग्रेस का चरित्र भी सबके सामने आ गया है। पूनिया ने यह भी कहा कि यह भी साफ हो गया कि कांग्रेस केवल वोट बैंक की राजनीति करती है।  भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि यह ऑडियो राजस्थान को शर्मसार करने वाला है। पुनिया ने कहा कि इस ऑडियो को मैंने भी सुना है और इसके बाद यह भी साफ है कि कांग्रेस के लोग सत्ता में होते हैं तो अराजक तत्वों को संरक्षण देते हैं। दलितों और वंचितों पर सर्वाधिक अपराध कांग्रेस सरकार में ही होते हैं। उन्होंने कहा कि ऑडियों में खुद यह बात स्वीकार की जा रही है कि थानेदार को भी मंत्री के श्रेय पर जनता ने पीटा और अवैध माइनिंग भी हुई। आपको बता दे, कि पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वह एक कार्यकर्ता सद्दाम के साथ बातचीत कर रहे हैं। इस बातचीत में दुर्रू मियां ने यह तक कहा है कि जब मैं मंत्री था तो तुम लोगों को पीटा करते थे। कार्यकर्ता जब अपनी पीड़ा बताने लगा तो उन्होंने जवाब दिया कि मुझे चुनाव में तीसरे नंबर पर पटक दिया, मैं तब यही कहता था कि तुम रोते रहोगे मेरा कुछ नहीं होगा।