अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर जिले के जाजोता रोड पर हाथ कटा शव मिलने का सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही रूपनगढ़ थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को रुपनगढ़ CHC की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।रूपनगढ़ थाना के SHO अयूब खान ने बताया कि जाजोता रोड पर युवक का शव मिलने की सूचना मिली। मामले की सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो हाथ कटा शव सड़क पर मिला। थानाअधिकारी ने बताया कि युवक के शरीर पर पट्टियां बंधी हुई है और साथ ही अस्पताल का कैनुला भी लगा हुआ हैं। पुलिस के अनुसार युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। हालांकि पुलिस युवक की शिनाख्त करने में जुटी है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर युवक के शव को रुपनगढ़ CHC की मोर्चरी में रखवाया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ