उदयपुर भगवान प्रजापत।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फरवरी माह में वार्षिक बजट पेश करने वाले हैं। बजट में शामिल किए जाने वाले प्रस्तावों पर चर्चा के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया हैं और यह बैठके संभागवार होगी। कृषि बजट से पूर्व 9 दिसम्बर को उदयपुर संभाग की बैठक होगी और इसमें कृषि बजट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। संभाग की बैठक से पहले शुक्रवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में राजेन्द्र भट्ट ने अधिकारियों से मंथन किया।
बैठक में भट्ट ने कृषि बजट की बैठक से पहले सबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। विभागों को काश्तकारों की जरूरतों के अनुसार प्रस्ताव तैयार करने के दिशा निदेश जारी किए गये। संभाग की आवश्यकता के अनुसार अधिकारियों को 9 दिसम्बर से पहले प्रस्ताव तैयार करने की बात कही। उन्होने कहा कि कृषि तंत्र सुदृढीकरण से किसानों को मिलने वाले बजट में बढ़ोतरी होगी इससे किसानों को लाभ होगा।
0 टिप्पणियाँ