भरतपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
भारतीय जनता पार्टी 36 टुकड़ों में बंटी हुई है। कोटा, करौली, गंगानगर में हालत ये हैं कि जिला परिषद चुनावों में भाजपा को टिकट देने के लिए आदमी नहीं मिले हैं। रविवार को भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि भरतपुर में यदि क्राइम कंट्रोल कम नहीं हुआ तो जिम्मेदारों की विदाई तय है।भरतपुर दौरे पर आए प्रभारी मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि भाजपा आपसी झगड़े से ही नहीं उबर पा रही है। चुनाव और राजनीति तो बाद की बात है। उन्होंने कहा कि भाजपा 36 टुकड़ों में बैठी हुई है। कोटा, करौली और गंगानगर में तो हालत यह है कि जिला परिषद चुनावों में टिकट देने के लिए उन्हें आदमी तक नहीं मिले। जिले की कानून व्यवस्था के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने कहा कि जिले में यदि कहीं भी कानून व्यवस्था में कोई लीकेज पाई जाएगी, तो उसे दुरुस्त किया जाएगा। यदि प्रशासन या पुलिस के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी की कमी पाई जाएगी तो उसकी विदाई तय है। मंत्री रमेश चंद मीणा ने कहा कि राज्य सरकार गांव से लेकर शहरों तक विकास कराने में जुटी है। सरकार का प्रयास है कि समाज के अंतिम छोर तक के गरीब तबके के व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
0 टिप्पणियाँ