जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में हुए दो उपचुनावों के परिणामों ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को राजस्थान में आपसी गुटबाजी के कारण होने वाले नुकसान के प्रति सावचेत कर दिया। भाजपा के प्रदेश नेताओं के बीच आपसी सिर फुटव्वल को समय रहते रोकना राष्ट्रीय नेतृत्व के लिए भी जरूरी हो गया। ये टॉस्क संगठन के चाणक्य माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं लिया है ताकि समय रहते गुटबाजी को दूर कर नेताओं के बीच आपसी सामजस्य सही ढंग से स्थापित किया जा सके।शाह अपने इस दौरे में कार्यकर्ताओं को अभी से चुनावों में जुट जाने का मूलमंत्र देने के साथ प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं से भी गोपनीय मंत्रणा करने वाले है ताकि गिले शिकवे दूर कर सभी को पार्टी के पक्ष में आगामी चुनावों में बहुमत जुटाने के लिए लगाया जा सके। अमित शाह कल जयपुर में बीजेपी के टॉप 10 नेताओं से अलग-अलग मंत्रणा करेंगे। शाह से इन नेताओं की पहले एयरपोर्ट पर करीब आधा घंटे चर्चा होगी। दोपहर में साथ लंच करेंगे और शाम को वन-टू-वन बातचीत करेंगे। इसीलिए राजस्थान में बीजेपी संगठन को मजबूती देने, गुटबाजी दूर करने के लिहाज से अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। जानकार सूत्रों के अनुसार कार्यसमिति और जन प्रतिनिधि सम्मेलन के बाद करीब 6 बजे अमित शाह की राजस्थान के टॉप लीडर्स से एक-एक कर बंद कमरे में मुलाकात होगी। इस वार्ता के लिए कन्वेंशन सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर लॉन्ज और उससे जुड़े दो रूम रिजर्व किए गए हैं। सेंटर के लोवर एंड अपर लेवल पर बिजनेस लॉन्ज और वीसी रूम भी तैयार कर रिजर्व रखे गए हैं। संगठन के नेताओं से अलग से चर्चा के बाद अमित शाह शाम करीब 7 बजे जयपुर से दिल्ली रवाना होंगे।

शाह की इन नेताओं से होगी मंत्रणा।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह मिशन 2023-24 के तहत राजस्थान और केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जरूरी टिप्स राजस्थान बीजेपी के 10 टॉप नेताओं को देंगे। इनमें प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां,प्रभारी अरूण सिंह, नेता प्रतिपक्ष गुलाचंद कटारिया,उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, केन्द्रीय मंत्री- गजेन्द्र सिंह शेखावत,अर्जुनराम मेघवाल,कैलाश चौधरी,भूपेन्द्र यादव,पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सांसद ओमप्रकाश माथुर से वन-टू-वन मुलाकात रखी है।

शाह 12 बजे से रोड शो।
अमित शाह रविवार सुबह करीब 11.30 बजे जयपुर एयरपोर्ट आएंगे। जहां एयरपोर्ट के अंदर 10 टॉप नेता उन्हें रिसीव करने जाएंगे। इसके बाद शाह का स्वागत-सत्कार और रोड शो शुरू हो जाएगा। जो करीब 9 किलोमीटर तक चलेगा। इस दौरान अमित शाह पर फूलों की बरसात पूरे रास्ते होगी। जगह-जगह उनका स्वागत होता रहेगा।

बीजेपी कार्यसमिति समापन।
रोड शो के बाद अमित शाह जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 1.45 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के समापन सेशन को सम्बोधित करेंगे। 4 दिसम्बर दोपहर 2 बजे से शुरू हो रही प्रदेश कार्यसमिति की दो दिन की बैठक में 6 अलग-अलग सेशन रखे गए हैं। जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित होगा। कांग्रेस की दमनकारी नीति, मिस मैनेजमेंट, किसान कर्जामाफी,बेरोजगारी और पेंडिंग भर्तियां, जन आक्रोश,दलित और महिलाओं पर अत्याचार,अपराध के पॉइंट्स पर सेशन में चर्चा होगी। शाह राजस्थान बीजेपी को अगले दो सालों तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अलग-अलग आंदोलन छेडऩे और जनता के बीच जाने के भी निर्देश दे सकते हैं। कार्यसमिति के बाद अमित शाह प्रदेश बीजेपी नेताओं के साथ लंच पर ग्रुप में चर्चा करेंगे।