जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन ओमिक्रॉन को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है। दूसरी तरफ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस बारे में एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। इन सबके बावजूद सरकार की अपील बेअसर नजर आ रही है। हाल ही में कांग्रेस की 12 दिसंबर को होने वाली महारैली को लेकर पीसीसी पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेने वाले पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा को कोरोना की पुष्टि हुई है। शर्मा इस बैठक में आगे से तीसरी पंक्ति में नजर आ रहे हैं। उनके इर्द-गिर्द बैठे कई कांग्रेस नेताओं ने बैठक के दौरान मास्क नहीं लगा रखा है। खास बात यह है कि बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन समेत कई मंत्री मौजूद थे। लिहाजा इस मामले को एक बड़ी चूक के रूप में देखा जा रहा है।कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ब्रजकिशोर शर्मा को प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले शर्मा का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी था। उनमे संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें यहां रेफर किया गया है। पूर्व मंत्री शर्मा जयपुर शहर के प्रमुख नेताओं में से एक हैं और कांग्रेस के दिग्गज नेता है। स्वर्गीय नवल किशोर शर्मा के पुत्र हैं। करीब दो दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर आयोजित हुई बैठक में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान उनके नजदीक बैठे कई नेता तब की तस्वीरों में बिना मास्क के नजर आ रहे हैं। ऐसे में अंदेशा है कि उनके जरिये ये संक्रमण कुछ और नेताओं तक भी फैल सकता है।