जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार तीसरी वर्षगांठ मनाने जा रही है। इस दौरान सरकार की ओर से कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इस बार सरकार उन्हीं योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेगी जो वास्तविकता में पूरे हो चुके या जिनके टेंडर जारी हो चुके हैंं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने अधिकारियों को ऐसे ही कार्यों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने बुधवार को शासन सचिवालय में विभागों के उच्च अधिकारियों की बैठक ली। आर्य ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सभी विभाग सरकार की ओर से किए गए ऐसे कार्यों की सूचियां आयोजना विभाग को उपलब्ध करवाएं, जो गत महीनों में पूर्ण किए जा चूके हो या आगामी दिनों में शुरू होने वाले हो। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं और कार्यों का ही लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ आयोजित होने वाले समारोह में किया जाएगा। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर परिवहन, पर्यटन, वन एवं पर्यावरण, सूचना एवं जनसम्पर्क और सूचना प्रौद्योगिकी आदि विभागों की ओर से जनकल्याणकारी और विकास को गति देने वाली नई नीतियां जारी की जाएंगी। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन नीतियों के प्रारूप जल्द तैयार कर उनके अनुमोदन सहित समस्त प्रक्रियाएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि इस समारोह में ई-व्हीकल, सार्वजनिक परिवहन, सीएनजी, पर्यटन इकाई, फिल्म प्रोत्साहन, डिजिटल पॉलिसी, स्टार्ट-अप सहित अन्य विषयों पर नीतियां जारी की जाएंगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि वे समारोह में उद्घाटन और लोकार्पण के लिए केवल ऐसे कार्यों एवं परियोजनाओं को सूचीबद्ध करें, जो वास्तविकता में पूर्ण किए जा चुके हो। इसी प्रकार शिलान्यास और कार्य शुभारंभ के लिए भी ऐसी योजनाओं को ही चिन्हित किया जाए, जिनका टेंडर और कार्यादेश सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हों।
0 टिप्पणियाँ