सवाईमाधोपुर हेमेन्द्र शर्मा।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ व फिल्म अभिनेता विक्की कौशल की शादी के मामले को लेकर शुक्रवार को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर राजेंद्र किशन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी राजेश सिंह के अलावा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बैठक में शामिल हुए खासतौर से चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सभी अधिकारियों को भी इस बैठक में शामिल किया गया । बैठक में फ़िल्म सेलिब्रेटी की शादी के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा कानून व्यवस्था को लेकर खास वार्ता की गई है । चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित सभी अधिकारियों को खास तौर से इस बैठक में शामिल किया गया है ।चौथ का बरवाड़ा कस्बे स्थित है सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में होने वाले 7 से 10 दिसंबर के बीच शादी समारोह को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। इस शाही शादी की पूरी तरह से गोपनीयता बनाए रखने तथा किसी भी तरह की कोई अव्यवस्था पैदा नहीं हो इसको लेकर बैठक का आयोजन किया गया है । सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा होटल में आयोजित शादी समारोह में कुल 120 मेहमान शामिल होंगे । इसके अलावा कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोग ही इस शादी समारोह में शिरकत कर सकेंगे । कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी जिला अधिकारियों को बैठक में कडे दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं । बैठक में शादी समारोह से जुड़ी इवेंट कम्पनी के प्रतिनिधि भी मोजूद रहे । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई इस बैठक से मीडिया को भी पूरी तरह से दूर रखा गया।
0 टिप्पणियाँ