सवाईमाधोपुर हेमेन्द्र शर्मा।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रणथंभौर से निजी यात्रा के बाद दिल्ली के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गई। प्रियंका गाँधी वाड्रा पुलिस सुरक्षा में कलेक्ट्रेट के सामने से गुजरी। प्रियंका गाँधी वाड्रा इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुई है। वे यहां अपने तीन दिवसीय निजी दौरे के दौरान रणथंभौर पहुची थी। इस दौरान उन्होंने नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की स्वच्छंद अठखेलियां देखी साथ ही उन्हें निहारा। तीन दिवसीय निजी दौरा समाप्त होने के बाद व सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
0 टिप्पणियाँ