चितौड़गढ़ ब्यूरो रिपोर्ट।
चितौड़गढ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में चतुर्थी को खोले गए दानपात्र की गणना की जा रही है। गणना के अनुसार अबतक 5 करोड़ 92 लाख 05 हजार 300 रुपए मिल चुके हैं। शेष बची राशि की गणना फिलहाल जारी है। जानकारी के मुताबिक चढ़ावे में सोने चांदी के मिले आभूषण अलग है। श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाए गए श्रद्धा निधि के भंडार को शुक्रवार प्रातः 11:30 बजे खोल गणना शुरू हुई जो फिलहाल जारी है। आपको बता दे कि सांवलिया मंदिर के दानपात्र के खजाने को प्रतिमाह खोल प्राप्त रकम की गिनती की जाती है।
0 टिप्पणियाँ