जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस की ओर से 12 दिसंबर को प्रस्तावित महंगाई हटाओ रैली आयोजन के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका पेश की गई है। जिस पर हाईकोर्ट की खंडपीठ छह दिसंबर को सुनवाई करेगी। दरअसल राजेश मूथा की ओर से पेश इस जनहित याचिका में मुख्य सचिव, कलेक्टर, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर, कांग्रेस पार्टी को पक्षकार बनाया गया है। याचिका में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसंबर को महंगाई हटाओ रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं सहित देशभर से करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है।याचिका में कहा गया कि कोरोना का नया वेरिएंट कई देशों में आ चुका है। यह पुराने वेरियंट से कई गुणा घातक और फैलने वाला है। याचिका में कहा गया कि रैली के आयोजन से कोरोना बढ़ने की पूरी संभावना है। कोरोना के नए वेरिएंट मिलने के चलते इसकी तीसरी लहर आने की भी संभावना हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा रैली का आयोजन लोगों की जान कीमत पर किया जा रहा है और यह रैली लोगों के जीवन के लिए खतरा साबित हो सकती है। इसलिए हाईकोर्ट रैली के आयोजन पर रोक लगाए।