जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में सीएम गहलोत ओएसडी को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर तलब किया है। ओएसडी लोकेश शर्मा को 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होना है। हालांकि इससे पहले भी तीन बार दिल्ली क्राइम ब्रांच ने लोकेश शर्मा को पूछताछ के लिए बुला चुकी है। लेकिन वह पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। दरअसल राजस्थान में सुर्खियों में रहे फोन टैपिंग मामले में सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने चौथी बार नोटिस भेजा है। फोन टैपिंग मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 6 दिसंबर को सुबह 11 बजे हाजिर होने के लिए निर्देश दिए हैं। इससे पहले 24 जुलाई को पहला, 22 अक्तूबर को दूसरा और तीसरा 12 नवम्बर को हाजिर होने का समन भेजा गया था। लेकिन लोकेश शर्मा क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं हुए थे। अब दिल्ली पुलिस ने चौथी बार समन भेजा है। पूछताछ के लिए हाज़िर होने के निर्देश दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ