श्रीगंगानगर से राकेश मितवा।
डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परमपिता शाह सतनामजी महाराज की पवित्र याद में रविवार को ब्लॉक के शाह सतनाम ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों की ओर से जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन रहनुमाई में चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों के तहत डेरा श्रद्धालुओं की ओर से रविवार को देशभर में सड़कों, झुग्गी झोपडिय़ों में सर्दी में ठंड से ठिठुर रहे 1 लाख जरूरतमंद लोगों को भी गर्म कंबल, कपड़ें, जुराबें वितरित किए गए।
शहर के रविदास नगर स्थित नामचर्चा घर में आयोजित कार्यक्रम सहित विभिन्न ब्लाकों में 551 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, स्वेटर, कोट, जुराब, टोपी, गर्म कंबल, स्कूल जर्सी, शाल का वितरण किया गया। इस मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी विश्वजीत व जवाहरनगर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने डेरा श्रद्धालुओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस समय ठंड का प्रकोप जारी है। ऐसे में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए मुश्किल हो रही है। डेरा श्रद्धालुओं की ओर से ऐसे समय में जरूरतमंद की मदद करना पुण्य का बड़ा कार्य है। उन्होंने अन्य संगठनों से भी कंपा देने वाली इस सर्दी में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आने की अपील की। मैंबर मदन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की पावन रहनुमाई में डेरा श्रद्धालु मानवता की सेवा में कार्यरत हैं। समाज के पिछड़े व गरीब तबके के लिए काम जारी रहेगा।ब्लॉक भंगीदास सोहन लाल इन्सां ने बताया कि 23 सितंबर 1990 को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने 13 दिसंबर 1991 को चोला बदला और अनामी जा समाए। पूजनीय परमपिता जी की याद में हर साल जरूरतमंदों की सहायता करने के साथ-साथ 12 से 15 दिसंबर तक 'याद-ए-मुर्शिद परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप' लगाकर भी अंधेरी जिन्दगियों को रोशनी देने का काम किया जाता है। मानवता भलाई कार्यो के तहत पूरे माह में जरूरतमंदों की सहायता करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा । इस अवसर पर नाम चर्चा का आयोजन कर गुरू का गुणगान भी किया गया। इस मौके पर एएसआई गमदूर सिंह, 45 मैंबर चानण इन्सां, संतोष इन्सां, अमर गेरा इन्सां, सुखनाम इन्सां, बहन सरोज इन्सां, सरस्वती इन्सां और रेणु इन्सां सहित श्रीगंगानगर ब्लॉक सहित चुनावढ, केरी, लाधूवाला, पदमपुर, 3जेजे खिंचिया, श्रीकरणपुर ब्लॉकों के जिम्मेदार भाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ