जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को शासन सचिवालय के मुख्य भवन में प्रथम तल स्थित एनआईसी के वीसी हॉल में प्रातः 10ः30 बजे अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाऐगा। विशेष योग्यजन विभाग के आयुक्त एवं शासन सचिव गजानन्द शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में वर्ष 2021-22 के लिए सर्वश्रेष्ठ विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं संस्थाओं की श्रेणी में राज्य के 43 विशेष योग्यजन व्यक्तियों एवं संस्थाओं को 10 हजार रुपये की नकद राशि, स्मृृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि जिला स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किए जाएगें जिसमें जिला कलक्टर व स्थानीय जन प्रतिनिधिगण लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृृति चिन्ह प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ