करौली अवनीश पाराशर।
करौली की कुडगांव थाना पुलिस ने रविवार को बडी कारवाई करते हुए बारां जिले के एक ड्रग्स तस्कर सहित तीन नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। पुलिस ने तस्करों से 90 ग्राम स्मैक सहित 13850 रूपये नकद और दो मोटर साईकिल भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक जप्त ड्रग्स का अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य 10 लाख रूपये बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान ‘’Operation Flush Out’’  के तहत साईबर सैल एवं थानाधिकारी कुडगांव व जिला स्पेशल टीम द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुख्य तस्कर सुदेश उर्फ भीम मीना पुत्र हरिप्रसाद निवासी चौडा गांव, पुष्पेन्द्र पुत्र मुरारीलाल माली निवासी चौडा गांव एवं केवल पुत्र तखत सिंह मीना निवासी बामनखो थाना हरनावदा साहजी जिला बारां को कुल 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं परिवहन में प्रयुक्त दो मोटर साईकिल और डग्स बेचान की 13 हजार 850 रूपये सहित गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ की जा रही है, कई प्रमुख अवैध मादक पदार्थ तस्करों के नाम सामने आने की सम्भावना है। 
आपको बता दें कि करौली में अवैध मादक पदार्थ (अफीम, स्मैक, गांजा, भांग) के उपयोग एवं परिवहन की शिकायते प्राप्त हो रही थी। कस्बा करौली, हिण्डौन सिटी, श्रीमहावीरजी, सपोटरा, टोडाभीम, नादौती तथा ग्रामीण इलाकों अवैध मादक पदार्थ स्मैक का प्रचलन लोगों में काफी बढ रहा है, इस नशे से युवा वर्ग भी अछूता नहीं रहा है तथा युवा वर्ग में भी स्मैक की लत बढने लगी है जिससे युवा वर्ग स्मैक के नशे की गिरफ्त में आकर अपराधों की ओर अग्रसर हो रहा है। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा नशे के सौदागरों तथा इसके कारोबार पर अंकुश लगाने एवं युवा वर्ग को इस नशे के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली प्रकाश चन्द के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ स्मैक के बढते हुए कारोबार के विरूद्व अभियान ‘’Operation Flush Out’’  चलाया जा रहा है। जिसके तहत यह कारवाई की गई है।