जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
कांग्रेस की ओर से महंगाई हटाओ रैली का आयोजन 12 दिसंबर को दिल्ली की बजाय जयपुर में होगा। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को रैली की अनुमति नहीं दी है। अनुमति नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने दिल्ली में होने वाली महारैली को राजस्थान की राजधानी जयपुर में शिफ्ट कर दिया है। रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी अजय माकन 3 दिसंबर को जयपुर आएंगे। कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा कि षड्यंत्र के तहत केंद्र सरकार ने दिल्ली के उप राज्यपाल पर दबाव बनाकर रैली की अनुमति को निरस्त करवाया है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने 12 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ कर दमनकारी मोदी सरकार की आंखों से पर्दा उठाने का काम करना था। कांग्रेस पार्टी ने इस महारैली के आयोजन के लिए अनुमति मांगी। सरकार के द्वारा रैली की अनुमति नही दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बार फिर महंगाई से पिसती जनता की पीड़ा पर विपक्ष की मज़बूत आवाज को रोकने का विफ़ल प्रयास किया है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय किया है कि अब यह ‘‘महंगाई हटाओ रैली’’ 12 दिसंबर, 2021 को ही जयपुर, राजस्थान में आयोजित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ