जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को भी कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में प्रदेश में कुल 213 एक्टिव केस हो गए हैं। सरकार ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को बाड़मेर से 2, बीकानेर से 10, डूंगरपुर से 2, जयपुर से 9, झुंझुनू से 1, पाली से 1 और उदयपुर से संक्रमण का 1 नया मामला सामने आया है। वहीं कुल आंकड़ों की बात की जाए तो अब तक प्रदेश में 9,54,874 कुल मरीज संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और प्रदेश में 8955 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 213 एक्टिव केस मौजूद हैं। जिनमें सबसे अधिक 100 मामले जयपुर में पाए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ