जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में फिर से कोरोना के 21 नये  मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 6 मरीज मिले है। जिसमें 4 तो एक ही परिवार के सदस्य है। वहीं  एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव मरीज बिना बताए ही हॉस्पिटल से भाग गया। वहीं एक अन्य स्कूली बच्चा भी पॉजिटिव मिला है।चिकित्सा विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक एसएमएस हॉस्पिटल में अलवर से आया एक मरीज ट्रोमा सेंटर में भर्ती थी। गुरुवार को उस मरीज का कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट  शुक्रवार को पॉजिटिव आई। मेडिकल की टीम जैसे ही उसके पास पहुंची तो पता चला वह मरीज सैंपल देने के कुछ देर बाद ही बिना बताए हॉस्पिटल से चला गया। मेडिकल टीम ने अब पुलिस में इसकी रिपोर्ट दी है।जयपुर के अलावा शुक्रवार को उदयपुर में 3, बीकानेर, अलवर में 4-4 और अजमेर, दौसा, नागौर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 214 हो गई। इसमें सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में 109 है। वहीं अजमेर में 26, बीकानेर में 23, अलवर, उदयपुर में 11 एक्टिव केस है। जयपुर में जो 4 लोग संदिग्ध है और दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करके जयपुर पहुंचे है उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में 2 दिन का समय लगेगा। आरयूएचएस के डॉक्टर के मुताबिक रिपोर्ट आने तक सभी सदस्यों पर की मॉनिटरिंग की जाएगी और उनका उपचार हॉस्पिटल में किया जा रहा है।