जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान प्रदेश में 21 कोरोना के नए मामले और सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं। राजधानी जयपुर में 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जयपुर के अलावा अजमेर में एक, अलवर में दो, भीलवाड़ा में एक, सीकर में एक, बीकानेर में एक, जोधपुर में दो, नागौर में दो और उदयपुर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है। वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 203 पहुंच गई है। बुधवार को 11 मरीज रिकवर हुए। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या 115 और अजमेर में 23 रही। आपको बता दे, कि प्रदेश में अब तक कोरोना से 8955 मौतें हो चुकी है और अब तक 9,54,806 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 9,45,648 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं।