जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
देश के गृह मंत्री अमित शाह आज जयपुर दौरे पर है। इस दौरान शाह ने सीतापुरा स्थित जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने का मंत्र दिया।उन्होंने भाजपा पदाधिकारियों से पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही। आपको बता दें कि जयपुर में राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही। शाह ने इसके लिए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया।कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की।शाह ने कहा कि आज मोदी सरकार ने हर घर तक पानी पहुंचाने सहित ऐसी कई योजनाएं शुरू की हैं जिससे आमजन को राहत मिल सके। शाह ने कहा कि विपक्षी लोग राम मंदिर को केवल चुनावी मुद्दा बताते थे लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है। साल 2023 में राजस्थान में किसका चेहरा होगा इसको लेकर भाजपा नेताओं में समय-समय पर खींचतान सामने आती रहती है लेकिन अमित शाह का जब संबोधन हुआ तो इस दौरान इशारों ही इशारों में बहुत कुछ साफ कर दिया गया। अमित शाह ने साफ तौर पर कहा राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 में सभी सीटों पर फतेह हासिल करें। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को 2023 में राजस्थान में जीत का मंत्र दिया। साथ ही पन्ना प्रमुख पर जोर देने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ