हिण्डौन पुनीत भारद्वाज।
करौली जिले की पंचायत समिति, हिण्डौन के सदस्य पद पर नामांकन के आखिरी दिन नामांकन दाखिले के एक घंटे बाद ही उम्मीदवार का निधन हो गया। इससे उम्मीदवार के परिवार में कोहराम मच गया।
आपको बता दें , कि आज पंचायत समिति, हिण्डौन के सदस्य पद के निर्वाचन हेतु नामांकन दाखिले का अतिंम है। ऐसे मे नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों और उनके समर्थक की भीड उमड पडी है। इसी दौरान गांव बाढ़ निवासी महिला उम्मीदवार रूमा देवी सैनी (62) पत्नी भंवर सिंह वार्ड संख्या 13 से नामांकन प्रस्तुत करने अपने समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय आई थीं। उन्होंने कांग्रेस और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में दो नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे। दोपहर मे नामांकन पत्र प्रस्तुत करने के बाद रूमा देवी अपने गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में मनीराम पार्क के पास अचानक उल्टियां होने से तबियत खराब हो गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका रूमा देवी के पुत्र श्रवण ने बताया कि एक दिन पहले ब्लड प्रेशर बढऩे और बैचेनी की शिकायत होने पर हिण्डौन के निजी हॉस्पिटल से उनकी मां को उपचार दिलाया था। नामांकन भरने के दौरान रूमा देवी का स्वास्थ्य लगभग ठीक था, लेकिन नामांकन भरने के करीब एक घंटे बाद ही अचानक तबियत अधिक खराब हो जाने से निधन हो गया।
0 टिप्पणियाँ