बाड़मेर ब्यूरो रिपोर्ट।
बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में 2 गैस टैंकर व ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। घटना में ड्राइवर की मौत हो गई है। 2 जने घायल भी हुए। हादसे के बाद गैस टैंकर से गैस लीक होने लगी है। घटना स्थल पर बालोतरा एएसपी नितेश आर्य व पुलिस मौके पर पहुंचे। मेगा हाईवे ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया। जोधपुर IOC गैस टर्मिनल से स्पेशल टीम को बुलाया गया।पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात को मेगा हाईवे पर बालोतरा से सिणधरी की तरफ जा रहा ट्रक व दो गैस टैंकर गुड़ामालानी से बालोतरा की तरफ जा रहे थे। ओवर टेक करने के दौरान 2 गैस टैंकर व रेत से भरा ट्रक भिड़ गए। इससे 1 गैस टैंकर पलट गया और टैंकर से गैस रिसाव होना शुरू हो गया। सड़क हादसा इतना भयंकर था कि ट्रक का आगे वाला हिस्सा अलग हो गया। 2 अन्य घायलों को बालोतरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक के पास आईडी प्रूफ नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मेगा हाईवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। वहीं अहतियात के तौर पर फायर बिग्रेड को बुला दिया गया है।