अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना इलाके के लोहरवाडा गांव के निकट जायरीनों से भरी मारुति वैन और ट्रेलर में जोरदार भिड़न्त हो गई। इस हादसे में दो जनों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। नसीराबाद सदर थाना इलाके में नसीराबाद-कोटा हाइवे पर लोहरवाड़ा गांव के पास एक ट्रेलर और जायरीन से भरी वैन में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में वैन में सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार राजकोट गुजरात निवासी फुरकान नजीर शनिवार को कुछ लोगों के साथ अजमेर दरगाह जियारत करने आए थे। सरवाड़ शरीफ जियारत कर मारूति वैन से वापस अजमेर की ओर लौट रहे थे। लोहरवाड़ा गांव के पास मारुति वैन की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिंडंत हो गई। हादसे में वैन में सवार गुजरात निवासी साहिल और वैन चालक अजमेर निवासी विजय रावत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नसीराबाद अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को अजमेर रेफर कर दिया गया। मृतकों के शव नसीराबाद के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। रविवार यानी कि आज शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ