जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार दिनो दिन बढती जा रही है। कोरोना के बढते केंस आमजन के लिए चिंता का बिषय बन गये है। कोरोना के बढते केंसो के बाद सरकार ने भी सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। गुरूवार को जारी कोरोना की रिपोर्ट के मुताबिक अकेले राजधानी जयपुर मे 185 केंस सामने आये है। जानकारी के अनुसार मानसरोवर में सबसे ज्यादा 29 और वैशाली नगर में 19,मालवीय नगर में 16, लाल कोठी में 13,आदर्श नगर जवाहर नगर में 9-9 और बनी पार्क में 8 मामले सामने आए हैं। जयपुर में अब तक 481 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।
0 टिप्पणियाँ